---Advertisement---

Sukanya Samriddhi Yojana: 1000 रूपए में खाता खुलवाने पर 1 लाख बस इतने साल में मिलेंगे?

By Admin

Published on:

Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार हो या भारत सरकार बेटियों के लिए ऐसी कई महत्वपूर्ण योजनाए लांच की है। हम आप के इस आर्टिकल में सुकन्या समृद्धि योजना की बात करने वाले है, यह योजना एक बहुत ही फायदेमंद योजान साबित हुई है। मतलब की आपके भी घर में बेटी है तो आप भी उसके नाम से सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा के उनकी जिंदगी को सुरक्षित बना सकते है।

इस योजना में पैसे आपको निवेश करना होता है जिसका परिणाम बेटी को भविष्य में होने वाली पढाई और शादी का सब कुछ खर्चा सरकार उठाने वाली है। सुकन्या समृद्धि योजना जो भारत की बेतिया ही फायदा उठा सकते है, जहा इस योजना की शुरुआत 8 साल पहले साल 2015 में की गयी थी।

Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना में देश की बेटियों के लिए आगे का भविष्य सुरक्षित बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है, इसमें आपको कम से कम 15 साल तक पैसा जमा कराना होता है। यदि आपके घर में 10 वर्ष से कम उम्र वाली बिटिया है तो आप उनके लिए खाता खुलवा सकते है।

इसमें आप हर महीने पैसे को निवेश करके अच्छा ब्याज के साथ बादमे अपनी बिटिया की बधाई और शादी तक का खर्चा उठा सकते है, आपको सरकार से निर्धारित ब्याज मिलता है और कुछ सालो के बाद आपके निवेश से अधिक राशि बन जाती है। यहाँ पर हमने विस्तार से इस योजना के बारे में बताया हुआ है की आप कैसे ऑनलाइन फॉर्म भर के लाभ उठा सकते है।

PM Internship Scheme 2024, 5000 रुपये हर महीने मिलेंगे, ऐसे करे आवेदन
PM Internship Scheme 2024, 5000 रुपये हर महीने मिलेंगे, ऐसे करे आवेदन

बिटिया की उम्र और कैसे करना है निवेश

सुकन्या समृद्धि योजना में देश की 10 वर्ष से कम उम्र वाली बिटिया है वही इसमें खाता खुलवा सकती है यदि आपके बेटी की उम्र 10 वर्ष से अधिक है तो इसका लाभ उसको नहीं मिल सकता है। इस सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के सबंधित ऑफिसियल वेबसाइट पर संपूर्ण जानकरी प्राप्त कर सकते है।

आपकी बेटी 10 वर्ष से कम उम्र वाली है तभी आपको फॉर्म भरने के बाद निवेश कारण का विकल्प दिया जायेगा और उसमे भी कुछ मर्यादित बातो का ध्यान रखना आवश्यक है जो हमने निचे बताया हुआ है।

यह SSY (Sukanya Samriddhi Scheme) जो मुख्य छोटी बिटिया के लिए योजना सुरु की गयी है और आपके घर में अधिक से अधिक 2 बेटियों तक इसमें खाता खोलने क योग्य बन सकते है, आपके घर में 2 से अधिक बेटी है तो आप निवेश नहीं कर सकते है। अगर मन लीजिये की आपकी दूसरी बच्‍ची के जन्‍म के समय जुड़वाँ बच्ची का जन्मा होता है तभी आप तीसरा खाता खोने पात्र होंगे।

यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश करने की सोच रहे है तो इस निवेश से जो ब्याज दर मिलेगा उसके बारे में जानना महत्वपूर्ण है इसके सबंधित जानकारी हमने निचे बताई हुई है।

Ladli Behna Yojana 2024
अब सभी महिलाओ को मिलेगा 1250 रुपए, यहाँ से फॉर्म भरे, Ladli Behna Yojana 2024

खाता खुलाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता-पिता या अभिभावक का पहचान प्रमाण
  • माता-पिता या अभिभावक का पता प्रमाण
  • बालिका और अभिभावक दोनों का पासपोर्ट साइज फोटो

बेटी के खाते से 8 प्रतिशत मिलेगा ब्याज

सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलने के लिए आपको सरकारी बैंक खाते में या फिर पोस्ट ऑफिस पर जाकर खुलवा सकते है। यदि आपका SSY अकाउंट खुल जाता है तो सरकार आपके इस खाते पर निर्धारित ब्याज देगी। अभी इस समय पर लोगो को 8 फीसदी ब्याज मिल रहा है और आप अभी खाता खुलवाते है तो इतना ही ब्याज दर देना पड़ सकता है।

सुकन्‍या समृद्धि योजना में कितने रुपये से निवेश करे

सुकन्‍या समृद्धि योजना में आप कम से कम 1000 रुपये की राशि से खाते में निवेश करने की शुरुआत कर सकते है। यदि आप अधिक मात्रा में निवेश करना चाहते है तो 100 के गुणको में निवेश कर सकते है, अधिक से अधिक आप 1.5 लाख रूपए की शुरुआत से निवेश कर सकते है। इस योजना में आपको 15 साल तक निवेश करना रहता है, एक बार आप निवेश करने की प्रक्रिया सुरु हो जाती है और किसी कारन वर्ष पैसे जमा नहीं कर पाते तो 50 रुपये की पेनाल्‍टी भी लगती है।

सुकन्‍या समृद्धि योजना में कैसे पैसे मिलेंगे?

इस सुकन्‍या समृद्धि योजना में अपनी बेटी के लिए खाता खुलवाते है तो आपके बेटी का जन्मा यदि 2020 में हुआ और उसी समय आपकी बेटी के लिए इस योजना में खाता खुलवा लेते है तो आप हर साल इस सुकन्या समृद्धि खाते में 20 हजार रूपए का निवेश कर सकते है तो इसमें 15 साल के बाद आपका निवेश के ब्याज से 3,00,000 रूपए तक हो सकता है।

इसी तरीके से 15 साल के बाद आपको सरकार के द्वारा 8 प्रतिशत ब्याज देकर आपको बड़ी रकम आपके बैंक खाते में भेजती है। इसमें 21 साल के अंत में केवल ब्याज के ₹6,23,677 रूपए मिल सकते है। कुल बेटी के माता पिता को ₹9,23,677 रुपये इस योजना के तहत मिलेंगे। बादमे आप अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए या फिर उसकी शादी के लिए इन पैसो का इस्तेमाल कर सकते है।

AICTE Free Laptop Yojana
AICTE Free Laptop Yojana: अब सभी स्टूडेंट्स को मिलेगा फ्री में लेपटॉप, यहाँ देखे संपूर्ण जानकारी
वर्षवार्षिक निवेश (₹)कुल निवेश (₹)ब्याज दर (%)ब्याज (₹)कुल राशि (₹)
120,00020,0008.21,64021,640
220,00040,0008.23,31244,952
320,00060,0008.25,08665,086
420,00080,0008.26,96486,964
520,000100,0008.28,948108,948
620,000120,0008.211,040131,040
720,000140,0008.213,240153,240
820,000160,0008.215,552175,552
920,000180,0008.217,978197,978
1020,000200,0008.220,520220,520
1120,000220,0008.223,180243,180
1220,000240,0008.225,960265,960
1320,000260,0008.228,864288,864
1420,000280,0008.231,892311,892
1520,000300,0008.235,048335,048
210300,0008.26,23,6779,23,677

Related Post

Leave a Comment