---Advertisement---

PM Shram Yogi Mandhan Yojana: यह एक फॉर्म भरकर मिलेंगे 3000 रुपये महीने

By Admin

Published on:

PM Shram Yogi Mandhan Yojana

PM Shram Yogi Mandhan Yojana: आपके राज्य में भी भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्र के सर्मिको के लिए ₹3000 रुपये हर महीने देने वाली योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत कर दी है तो आप भी यहाँ योजना से कैसे लाभ ले सकते है वह पूरा तरीका बताएँगे।

यह प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एक बिमा आधारित योजना है। इसमें आपकी आयु 18 से 40 वर्ष के बिच होनी चाइये और मासिक आयु 15,000/- रुपये से कम होनी चाइये तभी आप इस योजना के पात्र होंगे। आप इन सभी क्राइटेरिया को पूरा करते है तो इस योजना से आपको सभी फायदे मिलेंगे।

इस आर्टिकल में हम आपको पात्रता, शर्ते, उम्र के अनुसार कॉन्ट्रिब्यूशन रेट लिस्ट व कॉन्ट्रिब्यूशन के बाद इससे मिलने वाले फायदे के बारे में भी विस्तार से बताएँगे।

pm surya ghar yojana
सरकार सभी नागरिको को 300 यूनिट फ्री बिजली का लाभ दे रही है, PM Surya Ghar Yojana Apply

PM Shram Yogi Mandhan Yojana

इस प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को आप पेंशन योजना भी मान सकते है जी आपने पहले अटल पेंशन योजना (Atal Penshion yojana) का नाम जरूर सुना होगा वैसे ही यह योजना है लेकिन कुछ भिन्न पात्रता है जो आगे हम बताएँगे।

PM Shram Yogi Mandhan Yojana में कोई श्रमिक की फॉर्म भरने के बाद जैसे उसकी उम्र 60 वर्ष से ऊपर चली जाती है तो उसके अकाउंट में ऑटोमेटिक DBT के माध्यम से प्रति माह 3,000/- रुपये की राशि सरकार द्वारा भेज दी जाएगी। यदि किसी भी श्रमिक ने फॉर्म भराया है और उसकी उम्र 60 वर्ष भी नहीं हुई और उसकी मृत्यु हो जाती है तो उस स्थिति में लाभ का 50% पति या पत्नी को दिया जाता है।

PM Shram Yogi Mandhan Yojana

इस प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में केवल असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए इस योजना की शुरुआत की है और आप भी इस योजना के लिए इच्छुक है और आवेदन करने की सोच रहे है तो आपको योजना के नियम अनुसार पात्रता को पूरा करना चाइये।

अब सब को नहीं देना होगा बिजली बिल, सरकार ने किये बिजली बिल मांफ Bijli Bill Mafi Yojana List 2024

इस योजना में रेहड़ी-पटरी वाले, मिड-डे मील वर्कर, सिर पर बोझा ढोने वाले, ईंट भट्टा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, स्वयं का खाता रखने वाले, कृषि मजदूर, निर्माण मजदूर, बीड़ी मजदूर, हथकरघा मजदूर, चमड़ा मजदूर, ऑडियो-विजुअल कामगार और अन्य व्यवसाय करने वाले व्यक्ति इस योजना के पात्र होंगे।

किसको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा?

इस प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन करने की सोच रहे है यहाँ निचे हमने जो अपात्रता बताई हुई है यदि इसमें कोई आता है तो उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

  • लाभार्थी आयकर दाता न होना चाइये।
  • इस योजना में 18 वर्ष से कम व 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति फॉर्म नहीं भर सकते।
  • कोई भी लाभार्थी की मासिक आय 15,000/- रुपये से अधिक नहीं होनी चाइये।
  • कोई भी अन्य नई पेंशन योजना (NPS), कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) योजना या कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के पहले बिमा न होना चाइये।

योजना में कितना निवेश करना होगा

प्रवेश आयुपेंशन आयुसदस्य मासिक अंशदान (रु.)केन्द्र सरकार का मासिक अंशदान (रु.)कुल मासिक अंशदान (रु.)
(1)(2)(3)(4)(5)= (3)+(4)
18605555110
19605858116
20606161122
21606464128
22606868136
23607272144
24607676152
25608080160
26608585170
27609090180
28609595190
2960100100200
3060105105210
3160110110220
3260120120240
3360130130260
3460140140280
3560150150300
3660160160320
3760170170340
3860180180360
3960190190380
4060200200400

PM Shram Yogi Mandhan Yojana के आवेदन की प्रक्रिया

  • पीएम श्रम योगी मानधन योजना के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल पर जाकर स्कीम पर जाकर आवेदन करना होगा।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाना होगा।
  • अब आपको आधार कार्ड, सेविंग अकाउंट या फिर जनधन अकाउंट जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • बैंक की जानकारी देने के लिए आवेदक को पासबुक, चेक बुक या बैंक स्टेटमेंट दिखाना होगा।
  • एक बार अकाउंट ओपन करते ही आवेदक को नॉमिनी की जानकारी दे देनी है।
  • इसके बाद आवेदक का अकाउंट ओपन हो जाएगा और श्रम योगी कार्ड मिल जायेगा।

अगर आपको योजना में आवेदन से जुडी कोई भी दिक्कत आ रही है तो सीधा इस 1800 267 6888 टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है या फिर labour.gov.in/pm-sym वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स जान सकते है।

Subhadra Yojana Online Apply
Subhadra Yojana Online Apply: सरकार का बड़ा फैसला, मिलेंगे इन महिलाओ को हर साल 10 हजार रुपये

Related Post

Leave a Comment