---Advertisement---

ladki bahin yojana status check 2024,पैस मिले है या नहीं ऐसे करे चेक

By Admin

Published on:

ladki bahin yojana status check

ladki bahin yojana status check 2024 कैसे करना है और महिला कैसे जान सकती है की खाते में पैसे आये है या फिर नहीं। महाराष्ट्र की पात्र महिलाओ को आवेदन करने पर उनको सही समय पर क़िस्त मिलती है और किसी महिलाओ के बैंक में अभी तक क़िस्त जारी नहीं होती तो वह स्टेटस चेक करके पता लगा सकती है की उसके पैसे आये है या नहीं।

मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा के रूप में महाराष्ट्र के महिलाओं के खाते में 5500 रुपए बोनस ट्रांसफर किये गए है, यदि आपने पहले से आवेदन किया था और आपको लाभ नहीं मिला तो यहाँ पर पूरी जानकारी बताई है की कैसे स्टेटस चेक कर सकते है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेजी द्वारा महिलाओ को दिवाली हेतु 2500 रूपए बोनस जो अक्टूबर और नवंबर महीने की क़िस्त 3000 रूपए महिलाओ को यह लाभ मिल रहा है। इस क़िस्त के माध्यम से गरीब परिवार की महिलाये दीवाली के लिए सामान खरीद सकती है और बाकि घरेलु खर्चो में भी योगदान दे सकती है।

pm surya ghar yojana
सरकार सभी नागरिको को 300 यूनिट फ्री बिजली का लाभ दे रही है, PM Surya Ghar Yojana Apply

ladki bahin yojana status check 2024

Mazi ladki bahin yojana को महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए सुरु किया गया है। इसमें हर पत्र महिलाओ को हर महीने क़िस्त के जरिये आत्मनिर्भर बनाया जा सके इस उद्देश्य से 28 जून 2024 को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेजी ने इस योजना की शुरुआत की है।

ladki bahin yojana status check 2024

लड़की बहिन योजना में अब तक करीब 2 करोड़ 40 लाख से अधिक महिलाओ को यह लाभ मिला है, इसके साथ ही उन राज्य की पात्र महिलाओ को दीवाली खर्च के लिए ladki bahin yojana 5th installment के माध्यम से 5500 रूपए राशि का भी भुगतान किया गया है जिसकी जाँच महिला पोर्टल के माध्यम से कर सकती है।

Mazi ladki bahin yojana status check 2024 Details

योजना का नामMazi Ladki Bahin Yojana
लाभमहिलाओ को हर महीने 1500 रूपए की वित्तीय सहायता
शुरुआत किसने कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
कब सुरु की28 जून 2024
आयु सिमा21 वर्ष से 65 वर्ष आयु 
लाभार्थीमहाराष्ट्र की महिलाए
मिलने वाली धनराशि1500 रुपये प्रति महीने
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
Official Websitetestmmmlby.mahaitgov.in

Ladki Bahin Yojana Status Check कैसे करे?

महिलाये ladki bahin yojana status check 2024 करना चाहती है तो वह निचे बताये हुए चरण के माध्यम से ऑनलाइन स्टेटस देख सकती है:

अब सब को नहीं देना होगा बिजली बिल, सरकार ने किये बिजली बिल मांफ Bijli Bill Mafi Yojana List 2024
  • सबसे पहले testmmmlby.mahaitgov.in ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद पको सामने लॉगिन करने के लिए एक पेज ओपन हो जायेगा जो की लाभार्थी स्थिति ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने ladki bahin yojana beneficiary status ओपन हो जायेगा।
  • आप majhi ladki bahin yojana status रजिस्ट्रेशन नंबर एवं मोबाइल नंबर द्वारा चेक कर सकते है।
  • आपको मोबाइल नंबर ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद अपना मोबाइल नंबर और कॅप्टचा दर्ज करना है, इसके बाद Get Mobile OTP बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, उसे पोर्टल में दर्ज करना है और वेरीफाई करना है।
  • आप Get Data बटन पर क्लिक करेंगे तो नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • इसमें आप mazi ladki bahin yojana status और लाड़की बहिन योजना पेमेंट स्टेटस चेक दोनों देख सकते है।

लाडकी बहीण योजना में महिलाये इस तरीके से अपना स्टेटस चेक कर सकती है। यदि आपने अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है तो आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और उसको भरकर आंगनबाड़ी सेविका, ग्रामपंचायत कर्मचारी द्वारा लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन के माध्यम से भी जमा करवा सकते है।

लाड़की बहिन योजना के लिए पात्रता

  • महिला महाराष्ट्र राज्य की निवासी होनी चाइये।
  • महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाइये।
  • आवेदक के परिवार के सदस्य आयकर दाता (income tax payer) न हो।
  • महिला के परिवार में सदस्य सांसद/विधायक न होना चाइये।
  • आवेदक के परिवार में ट्रेक्टर के आलावा अन्य चार पहिया वाहन नहीं होना चाइये।।
  • इस योजना में केवल विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित एवं परिवार की एक अविवाहित महिलाएं पात्र बन सकती है।
  • महिला की आयु 21 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए।

माझी लाड़की बहिन योजना स्टेटस के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • ladki bahin yojana form
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • स्व-घोषणा पत्र

ladki bahin yojana status check FAQs

How to check ladki bahin yojana status?

मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना में स्टेटस चेक करने के लिए testmmmlby.mahaitgov.in पर जाकर, लॉगिन करना है और इसके बाद आपने रेजिस्ट्रेड नंबर के जरिये वेरीफाई करना है इसके बाद आपको Get Data बटन पर क्लिक करना है। अब आप पेमेंट स्टेटस चेक कर सकती है।

Majhi Ladki Bahin Yojana 2024 के फॉर्म कैसे भरे?

महाराष्ट्र की पात्र महिलाये ladki bahin yojana form का प्रिंट आउट लेकर उसमे आवश्यक जानकारी को भरकर आंगनबाड़ी सेविका, ग्रामपंचायत कर्मचारी द्वारा लाडकी बहीण योजना में आवेदन कर सकते है या फिर ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते है।

Subhadra Yojana Online Apply
Subhadra Yojana Online Apply: सरकार का बड़ा फैसला, मिलेंगे इन महिलाओ को हर साल 10 हजार रुपये

Related Post

Leave a Comment