Sukanya Samriddhi Yojana: मोदी सरकार द्वारा सुरु की गयी इस योजना को अपनी बिटिया को लखपति बना देता है, जिहा यह सच है। बेटियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से इस सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) को सुरु किया गया है, यह योजना काफी ट्रेंड पर चल रही है देखे कैसे?
हालांकि बात इसके रूल चेंज होने पर हो रही है, सरकार ने इस योजना के नियमो में बदलाव किया है जो की 1 अक्टूबर 2024 से लागु होने वाला है। चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बताते है की आप अपनी बेटी के लिए निवेश करके कैसे बादमे उसकी पढ़ाई और शादी के खर्चो में काम आ सकते है।
Sukanya Samriddhi Yojana 2024
इस सुकन्या समृधि योजना के बारे में आपने यूट्यूब, इंस्टाग्राम और बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर सुना होगा। यह बिटिया के भविष्य में होने वाले खर्चो को कम करती है, मतलब की आप अभी से अपनी बिटिया के लिए फॉर्म भरकर हर महीने निवेश करना सुरु कर देते है तो बादमे आपके पास बहुत बड़ी रकम हाथ में मिल सकती है।
इस सुकन्या समृधि योजना में आप हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करते है तो कुछ साल बाद आपकी बेटी बड़ी हो जाएगी तो उसके पास एक बहुत बड़ी रकम मिल जाती है जिसका इस्तेमाल उसकी आगे की पढ़ाई और शादी में खर्च कर सकेंगे।
निवेश करने पर 8.2% का तगड़ा ब्याज मिलेगा
सुकन्या समृद्धि योजना जिसको SSY Account के नाम से भी जाना जाता है। यदि हम इस तिमाही की बात करे तो 1 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक 8.2 फीसदी प्रति वर्ष की दर से चक्रवृद्धि ब्याज ऑफर करती है। इसे आप सरकार द्वारा मिलने वाला (Small Savings Schemes) छोटा बचत खाता भी बोल सकते है।
आपने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के बारे में जरूर सुना होगा यह Sukanya Samriddhi Yojana भी उसका एक हिस्सा है।
टैक्स फ्री योजना का लाभ उठाये
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस स्कीम की शुरुआत साल 2015 में सुरु कर दी थी, इसके तहत जिनके घर भी बिटिया है उनके माता-पिता अपनी बेटी के भविष्य में होने वाले खर्चो को पूरा कर सके और उसकी पढ़ाई भी आगे तक बनी रहे इस संकल्प से योजना चलायी जा रही है।
SSY स्कीम से आप खाता खुलवा लेते है तो आपके निवेश पर आपको ब्याज मिलता है, इसमें निवेश करने की अधिकतम लिमिट 1.5 लाख है। आप दुसरो में सरकार द्वारा टैक्स भी भरते होंगे लेकिन इसमें ‘ट्रिपल ई’ टैक्स लाभ भी आपको मिलता है। इसमें निवेश धरा 80C के तहत टैक्स कटौती भी हो जाती है, जो अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपये है।
आप अधिकतम निवेश करते है और उससे मिलने वाला ब्याज IT Act की धारा 10 के तहत टैक्स फ्री (Tax Free) हो जाता है। क्युकी सररकार मैच्योरिटी/विदड्रॉल पर होने वाली कमाई पर कोई भी टैक्स नहीं लगाती है।
10 हजार के निवेश पर कितना लाभ
यदि आप अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृधि योजना में खाता खुलवा लेते है और हर महीने 10000 रुपये का निवेश करते है और यह देखना चाहते है की मुझे बादमे कितना ब्याज के साथ पैसे मिलेंगे तो चलिए इसके कैलकुलेशन पर एक नजर घुमाते है।
इस योजना में साधारण से A=P(1+r/n)^nt फॉर्मूला काम करता है।
A | चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest) |
P | मूल राशि (Principal Amount) |
r | ब्याज दर (Interest Rate) |
n | एक वर्ष में ब्याज के कंपाउंड होने की संख्या (Number of Times Interest is Compounded in a Year) |
t | निवेश के वर्षों की संख्या (Number of Years of Investment) |
इसमें SSY Calculator के जरिये आप हर महीने 10 हजार का निवेश करते है तो वह सालाना 1.2 लाख रुपये आप निवेश कर चुके होंगे। उस थिति में आपकी बेटी 5 साल की है 8.2% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर 21 साल बाद अनुमानित 55.61 लाख रुपये आपका लाभ होगा।
आप जो हर महीने 10 हजार करके पैसे जमा कराते है तो अपने 20 साल में सिर्फ 17.93 लाख रुपये ही निवेश किया होगा, जिसमे 8.2% प्रति वर्ष का ब्याज सरकार देकर के सिर्फ ब्याज के 37.68 लाख रुपये मिलते है।
आप ऐसे ही सालाना निवेश करते है तो मैच्योरिटी पर 69.8 लाख रुपये बेटी को मिलेंगे, जिसमे 22.5 लाख रुपये इन्वेस्टमेंट और ब्याज 47.3 लाख रुपये होगा और ख़ुशी की बात बादमे आप उन पैसो से आगे की पढ़ाई या फिर उसकी शादी का खर्चा भी इन पैसो से ले सकते है।