---Advertisement---

Free Solar Panel: अपने घर पर सोलर पैनल लगवाने के बादमे 1000 रुपये सरकार देगी

By Mahesh Gill

Published on:

pm surya ghar yojana

Free Solar Panel: सरकार अभी PM सूर्य घर योजना चला रही है जिसमे की सोलर पैनल लगवाने पर आपको सरकार से सब्सिडी मिलती है और आपको लाइट बिल का एक रूपया भी नहीं देना होता है, इसके आलावा आप इस बिजली को सरकार को बेच के पैसे भी कमा सकते है। हालांकि, इतना ज्यादा लोगो ने इस योजना में दिलचस्पी नहीं लगायी है, इसको ध्यान में रखते सरकार ने 1000 रुपये प्रोत्शाहन राशि का केश्ला लिया है।

यदि इस फ्री सोलर पैनल लगवाता है तो उसको ग्राम पंचायत द्वारा एक वित्तीय सहायता भी प्रदना की जाएगी। इस सोलर पैनल लगवाने के भी बहुत फायदे मिलते है, बाकि सोलर पैनल खरीदने का पैसा लगता है जिसमे सरकार आधा पैसा सब्सिडी के जरिये चूका देती है और आपको लाइट बिल का जनजात भी नहीं है।

फ्री सोलर पैनल योजना

PM सूर्य घर योजना हमारे प्रधानमत्री श्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा इस योजना को चलाया जा रहा है और इस योजना का सबसे अच्छा फायदा यह है की आप अपने घर के लिए बिजली खुद सोलर पैनल के जरिये बना रहे है इसलिए आपको लाइट बिल हर महीने देने की कोई जरुरत नहीं है।

PM Internship Scheme 2024, 5000 रुपये हर महीने मिलेंगे, ऐसे करे आवेदन
PM Internship Scheme 2024, 5000 रुपये हर महीने मिलेंगे, ऐसे करे आवेदन

आप भी अपने घर के छत पर सोलर पैनल लगवाते हो तो आपके घर के नजदीकी ग्राम पंचायत आपको 1000 रुपये का प्रोत्शाहन राशि भी देगी। अभी इस प्रोत्शाहन राशि के बारे में सरकार ने निर्णय लिया है, ऐसा कोई भी ऑफिसियल बजट बहन नहीं निकला है। भारत सरकार द्वारा 2025-2026 के बजट के दौरान इस प्रोत्शाहन राशि का बजट भी जारी किया जा सकता है।

पीएम सूर्य घर योजना के लाभ

वैसे तो सरकार अपनी हर योजना का उद्देश्य निगरिको हर जाकर से फायदा मिल सके, इस तरीके से जारी किया जाता है। वही बात फ्री सोलर पैनल लगवाने की है तो इसमें भी नागरिको की भलाई के लिए ही इसकी शुरुआत की गयी है।

सोलर पैनल लगवाने के बस जितना खर्च हुआ है उसमे से ज्यादातर सरकर सब्सिडी दे देती है।
फ्री सोलर पैनल लगवाने के बाद आपको सरकार द्वारा दी जा रही बिजली मीटर पर निर्भर नहीं रहना होगा।
बिजली जाने पर आप अपने सोलर पैनल में इक्कठा हुई बिजली का इस्तेमाल कर सकते है।
इसमें आप सोलर पैनल से उत्पन्न हुई बिजली को बेचकर भी अच्छा पैसे कमा सकते है

Ladli Behna Yojana 2024
अब सभी महिलाओ को मिलेगा 1250 रुपए, यहाँ से फॉर्म भरे, Ladli Behna Yojana 2024

फ्री सोलर योजना की सब्सिडी

फ्री सोलर योजना में उम्मीदवार जितने किलो वोट की क्षमता वाले पेनल्स को लगवाता है उसके आधार पर ही सरकार उसको सब्सिडी प्रदना करता है।

  • आप 1 किलो वोट का सोलर पैनल लगवाते है तो 30,000 रुपये की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी।
  • यदि आप 2 किलो वोट क्षमता का सोलर पैनल लगवाते है तो 60,000 की सब्सिडी प्रदान की जाएगी
  • इसमें नागरिक जो की तीन किलो वोट का सोलर पैनल लगवाते है तो उनको भी 78,000 की सब्सिडी मिलती है।

इससे आपको साफ़ पता लग गया होगा की इसमें जितने अधिक किलो वोट के सोलर पैनल बिल्ड करवाते है उनके अधिक सब्सिड सरकार से मिलती है। आपको ध्यान देना होगा की सोलर पैनल लगवाने के बाद ही सब्सिडी प्रदन की जाएगी। आप एक किलो वोट का सोलर पैनल लगवाते हो तो आपको 50 से 60 हजार का खर्चा आएगा।

AICTE Free Laptop Yojana
AICTE Free Laptop Yojana: अब सभी स्टूडेंट्स को मिलेगा फ्री में लेपटॉप, यहाँ देखे संपूर्ण जानकारी

Related Post

Leave a Comment